हजारीबाग, मई 3 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के बादम पंचवाहिनी मंदिर परिसर में महाचंडी यज्ञ हो रहा है। जिसमें आसपास के गांव के हजारों लोग यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं। रोज शाम को गंगा आरती एवं रात को प्रवचन कार्यक्रम हो रहा है। शनिवार को वेदी पूजन के पश्चात बनारस से आए पंडितों के द्वारा देर शाम महाआरती सह गंगाआरती की गई। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। 6 मई मंगलवार वेदीपूजन, तृतीयावृति हवन, अपराह्न भगवान का नगर भ्रमण, संध्या को महाआरती सह गंगा आरती हुई। बादम वासियों के लिए यह यादगार वर्ष बन गय है। इस मौके पर बादम गांव के इक्कीस अलग-अलग जातियों के समाज के लोग ने एकजुटता दिखलाई है। गांव में पहली बार यज्ञ होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है। इतना ही नहीं यज्ञ को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के बीच सौहार्द...