हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- हजारीबाग । निज प्रतिनिधि उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय सभागार में एनएचएआई और एनटीपीसी से संबंधित भू-अर्जन मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में एनएच और एनटीपीसी की कोल माइनिंग परियोजनाएं पकरी बरवाडीह, केरेडारी, बादम और चट्टीबारियातू कोल परियोजना से जुड़े स्टेटमेंट-6, म्यूटेशन की प्रगति, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, पैक्स केन्द्र और विद्यालयों के स्थानांतरण, मेजरमेंट, एफ.आर.ए., लीज बंदोबस्ती, भारत माला परियोजना, कॉमन इन्फ्रास्ट्रक्चर, पी.एच.सी. स्थानांतरण समेत विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।उपायुक्त ने केरेडारी कोल परियोजना के अधिकारी को ग्रामसभा करते हुए सड़क से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और कम्युनिटी डेवलपमेंट करने का निर्देश दिया। वहीं, एनटीपीसी की विभिन्न क...