मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के बाथ गांव में शनिवार दोपहर मधेपुर-तरडीहा मुख्य सड़क पर बाइक की ठोकर से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर बाथ गांव के ही मो खलील शाह का पुत्र मो कलाम शाह बताया गया है। घटना के बाद बाइक चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मधेपुर थाना के एसआई अमित चौरसिया, एसआई योगेंद्र सिंह तथा एएसआई विकाश कुमार सिंह पुलिस बलों संग घटनास्थल बाथ गांव पहुंचे। बाद में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य तथा एसआई लक्ष्मण साह भी मृत किशोर के घर पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, बाथ गांव के वार्ड आठ निवासी मो कलाम शाह अपनी मां के साथ मधेपुर आया था। वह सवारी वाला टेम्पो से मधेपुर से बाथ गांव अपने घर के सामने उतरा था। बताया जाता है कि इसी दौरान तरडीहा की तरफ से तेज गति से आ रहा एक बाइक चालक कलाम...