मधुबनी, दिसम्बर 13 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के बाथ गांव के रोगहा चौक के निकट टेम्पो के धक्के से दो युवक गभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक मधेपुर थाना के ही नवादा गांव का मो इम्तियाज तथा मो इसराउल बताया गया है। दोनों घायलों को लोगों ने इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। मधेपुर से तरडीहा मुख्य सड़क पर बाथ गांव में घटी इस घटना के बाद वहां लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने भाग रहे टेम्पो चालक को पकड़ लिया। टेम्पो चालक घोघरडीहा थाना के परसा गांव का चंद्रभूषण यादव बताया गया है। वह नशे की हालत में लापरवाही से टेम्पो चला रहा था। इधर, सूचना मिलते ही एसआई कंचन कुमार सिंह पुलिस बलों संग घटनास्थल पर बाथ गांव पहुंचे। जहां ...