सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- मधेपुर। मधेपुर के बाथ गांव में अज्ञात चोरों ने नुनू देवी के घर का ताला तोड़कर चोरी की। घटना शनिवार रात घटित हुई बतायी गई है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया। फिर गोदरेज का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये नकद, 30 भरी चांदी, चार भरी सोने का जेवरात तथा नए कपड़े की चोरी की। गृहस्वामिनी स्व उपेंद्र झा की पत्नी नुनू देवी ने सोमवार को थाना में अज्ञात चोर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...