पटना, सितम्बर 14 -- भाकपा माले विधायक महानंद सिंह और गोपाल रविदास ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि अरवल के लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार मामले के दोषियों को कठोर दंड दिलाई जाए। इस मामले की सुनवाई 17 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली है। इस घटना को तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन ने राष्ट्रीय शर्म करार दिया था। रविवार को मीडिया में जारी पत्र में दोनों विधायकों ने कहा कि न्याय और संवैधानिक दायित्व दोनों की मांग है कि बाथे नरसंहार के दोषियों को कठोर दंड मिले। इसके लिए बिहार सरकार को चाहिए कि समय रहते सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करे और मुकदमे की पैरवी के लिए एक सक्षम व अनुभवी अधिवक्ता की नियुक्ति करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...