हाथरस, जुलाई 21 -- हाथरस। शहर के आदर्श नगर में बाथरूम से बाहर आते वक्त युवक गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौत का कारण जाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सिकंदराराऊ रोड स्थित आदर्श नगर निवासी 49 दिनेश कुमार पुत्र तुलसी प्रसाद रात को अचानक से बाथरूम से बाहर आने के बाद गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को युवक की मौत की सूचना दे दी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...