मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाथरूम की सफाई को लेकर पति से अनबन होने पर गुस्से में आकर भगवानपुर फरदो इलाके से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई। उसका कुछ पता नहीं चलने पर उसके पति ने सदर थाने में शिकायत दी। शिकायतकर्ता मूल रूप से पारू थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। वर्तमान में परिवार के साथ फरदो गोला इलाके में किराये के मकान में रहता है। पति ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बाथरूम साफ करने की बात पर पत्नी से कहा सुनी हो गई थी। इससे नाराज होकर वह मायके जाने की बात कही थी। शाम करीब साढ़े सात बजे वह दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। उसने अपना मोबाइल घर में ही छोड़ दिया। मामला सामने आने के बाद बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं च...