प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित एक आपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाली महिला ने सफाईकर्मी पर नहाते समय झांकने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला ने जब आरोपी को फटकार लगाई, तो वह गाली-गलौज पर उतार आया। महिला की तहरीर के अनुसार 17 जून को वह अपने फ्लैट के बाथरूम में स्नान कर रही थी। बाथरूम में लगा एग्जास्ट फैन खराब होने के कारण निकाल दिया गया था। सोसाईटी में काम करने वाला सफाईकर्मी शेरू निवासी खुल्दाबाद बाथरूम में झांक रहा था। जब महिला की नजर पड़ी, वह भागकर छिप गया। सिविल लाइंस थाने की पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...