पूर्णिया, फरवरी 23 -- कसबा, एक संवाददाता।कसबा नगर परिषद के मदारघाट स्थित अपने मायका में शिक्षिका ऋतु राज बसंत की बाथरूम में पैर फिसलने के कारण सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। इस ह्दय विदारक घटना की खबर से पूरा मदारघाट मुहल्ला शोक में डूब गया। मृतका कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत के यासीन टोला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका पद पर कार्यरत थी। शिक्षिका ऋतुराज बसंत वर्ष 2006 में शिक्षक नियोजन के तहत शिक्षिका बनी थी। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे बाथरूम गयी थी। जहां पैर फिसलने से गिर गई। सिर के पिछले हिस्से में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण बाथरूम में ही उसकी मौत हो गयी। जब हमलोग बाथरूम गये तो वहां मृत पाया। इधर शिक्षिका की मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं शिक्षिका के आकास्मिक निधन पर कसबा प्रखंड व नगर के शिक्षक व शिक्षिकाओं...