औरैया, नवम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर में शुक्रवार सुबह नहाते समय एक युवक की वाटर हीटर में करंट आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, कस्बा खानपुर निवासी 25 वर्षीय रोहित पुत्र मुन्ना लकड़ी कारीगर था और उसी काम से परिवार का भरण-पोषण करता था। रोज की तरह शुक्रवार सुबह वह बाथरूम में नहाने गया था। बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए लगा हीटर अचानक करंट छोड़ने लगा, जिसकी चपेट में आने से रोहित वहीं गिर गया। आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घर की बिजली लाइन काटी और किसी तरह रोहित को बाथरूम से बाहर निकालकर जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की, लेकिन परिजन पो...