मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्नी की संदेहास्तद मौत के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी मोहल्ले की है। 25 वर्षीय विवाहिता अंशु प्रिया की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर के बाथरूम में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। इस दौरान एफएसएल को भी बुलाया गया। आरंभिक जांच-पड़ताल की कारवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला सामने आया है। फिलहाल पति आंकित कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया कि अंशु प्रिया का पांच साल पूर्व अंकित से शादी हुई थी। मायके वालों ने प्रत...