फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। खानपुर गांव में एक वृद्ध बाथरूम में मृत अवस्था में पाए गए। घर बंद था। ताला तोड़कर जब परिजन घुसे तो पता चला। इसको लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अब पोस्टमार्टम से पूरी स्थिति साफ होगी। खानपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सुधीर गंगवार एक शीतगृह के पास मकान में रहते थे। इनके बड़े भाई वीरेंद्र गंगवार दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई सुधीर गंगवार को फ ोन कर जब हाल चाल लेने का प्रयास किया तो फोन नही उठा। ऐसे में उन्होंने परिवार के रिश्तेदारों को जानकारी दी और बताया कि भाई का फोन नही उठ रहा है । इस पर चांदपुर निवासी शिवसरन व अन्य लोग मकान पर पहंुचे। देखा मकान में ताला लगा है और अंदर जाने का रास्ता बंद है। इस पर उन्होंने पड़ोसियों के सहयोग से ताला तोड़ा...