रुद्रपुर, जून 14 -- शक्तिफार्म। महिला ने शक्तिफार्म पुलिस चौकी में दी तहरीर में कहा है कि 13 जून को उसके घर के पास पेयजल विभाग के श्रमिक पाईप बिछाने व नाली खुदान कर रहे थे। एक श्रमिक बाथरूम के पास लगे पेड़ के छाया में आराम करने के बाहाने मौजूद था। जबकि उनकी बहू बाथरूम में गई तो श्रमिक ने रोशनदान से वीडियो बनाने लगा। बहु के चीखने पर परिवारजन दौड़े तो श्रमिक वीडियो बना रहा था। आरोपी ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र सौपल निवासी मुरादाबाद बताया। पकड़े जाने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शक्तफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...