नई दिल्ली, अगस्त 2 -- झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने आवास के बाथरूम में गिर गए। गिरने की वजह से उनके सिर में चोट लग गई है। राज्य के मंत्री इरफान अंसारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अभी एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अंसारी ने बताया कि सोरेन को आज सुबहं जमशेदपुर के एक अस्पताल में इलाज किया गया है, इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली के एक अस्पताल जाने की तैयारी हो रही है।दिल्ली लाने की है तैयारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने एक बयान में कहा कि रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उनके दिमाग में गंभीर चोट पहुंची और खून का थक्का जम गया। उन्होंने बाद में बताया कि सोरेन को जमशेदपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को पता चला कि उनक...