अलीगढ़, नवम्बर 9 -- अलीगढ़ के स्वर्ण जयंती नगर स्थित शिवाजीपुरम कॉलोनी में रविवार को ह्रदयविदारक घटना हुई। यहां बाथरूम में नहाने के लिए गई एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि गीजर की गैस से दम घुटने के चलते छात्रा की मौत हुई। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। छात्रा की मां शिक्षक हैं, जबकि पिता सेना में राजस्थान के जैलसमेर में तैनात हैं। शिवाजीपुरम कॉलोनी निवासी 12 वर्षीय मानवी अवर लेडी फातिमा स्कूल में कक्षा छह की छात्रा थी। परिवार में माता-पिता व छह साल का भाई आरव है। पिता देवेंद्र सिंह जैसलमेर में तैनात हैं। मां नीतू शिक्षक हैं। पड़ोसियों के अनुसार घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है। नीतू पहली मंजिल पर थीं। जबकि मानवी निचले तल पर बाथरूम में नहाने के लिए चली गई। करीब एक घंटे तक जब वह बाहर नहीं आई...