शाहजहांपुर, अक्टूबर 27 -- यूपी के शाहजहांपुर स्थित मेडिकल कॉलज में महिला तीमारदार के साथ दरिंदगी का ममाला सामने आया है। महिला के आरोप पर पुलिस ने आरोपी स्वीपर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कांट थाना क्षेत्र निवासी महिला ने अपने जेठ को पेशाब रुकने की समस्या पर मेडिकल कॉलेज के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया था। रविवार शाम को उसका पति सामान लाने घर चला गया। इसके बाद शाम में उसने खुद भी अजीजगंज जाकर थोड़ी शराब पी ली। इससे उसकी भी हालत खराब हो गई और उसे भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह करीब सात बजे कांट क्षेत्र के गांव गढ़ीपुरी निवासी 27 वर्षीय स्वीपर जयशंकर पुत्र आशाराम दिखा। महिला उसे जानती थी। उसने कहा कि अच्छे डॉक्टर से दिखवा दो। इसके बाद वह डॉक्टर से मिलवाने के बहाने उसे दूस...