मऊ, जुलाई 24 -- चिरैयाकोट। थाना चिरैयाकोट क्षेत्र के वार्ड मोलनागंज में बुधवार सुबह 20 वर्षीय युवती का शव बाथरूम में दुपट्टे से बनाए गए फंदे से लटकता मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर मोलनागंज वार्ड निवासिनी 20 वर्षीय श्रेया ऊर्फ सलोनी वर्मा बुधवार के प्रात: बाथरूम में स्नान करने गई थी, लेकिन स्नान के बाद वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए अंदर से बंद बाथरूम की सिटकिनी को तोड़कर अंदर प्रवेश किए। अंदर देखा तो युवती का शव सावर के पाइप से दुपट्टे के फंदे से लटकता पड़ा था। युवती का शव फंदे से लटकता देखकर परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। उधर, घटना की सूचना के बा...