मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। सर्दी के मौसम में गैस गीजर का इस्तेमाल करते समय जरूरी सावधानियां नहीं बरतना जानलेवा हो सकता है। गुरुवार को नागफनी इलाके में नहाते समय गीजर की गैस बाथरूम में फैल जाने से 48 वर्षीय शख्स का दम घुट गया। वह बेहोश हो गया। आनन फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां तत्परता से इलाज मिलने के चलते उसकी जान बच गई। नागफनी निवासी 48 वर्षीय साजिद को परिवार के लोग डिप्टीगंज स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल के चिकित्सक डॉ.नितिन बत्रा ने बताया कि यह व्यक्ति बाथरूम में नहाते समय गीजर की गैस फैलने के चलते बेहोश हो गया था। उसका ऑक्सीजन स्तर घटकर 80 आ गया था। फेफड़ों में जहरीली और खतरनाक कार्बन मोनोक्साइड भर गई थी। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार आना शुरू हुआ। गैस गीजर के इस्तेमाल में बरतें ये एहतियात: 1. गैस गीजर का उ...