मैनपुरी, नवम्बर 16 -- नहाने के लिए बाथरूम में गई युवती को अचानक करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन युवती को लेकर चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन युवती का पोस्टमार्टम करवाए बिना ही शव वापस घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी गई है। मामला कस्बा के मोहल्ला पुरानी लहसुन मंडी से जुड़ा है। आढ़ती दिनेश शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री श्वेता शर्मा रविवार की सुबह बाथरूम में नहाने गई थी। किसी तरह नल की टोटी में करंट आ गया और युवती की बाथरूम में ही मौके पर मौत हो गई। मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो वे उसे लेकर चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी पुलिस को...