मंदसौर, सितम्बर 30 -- मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा नेता पर बाथरूम में घुसकर अश्लील हरके करने का आरोप है। पीड़ित महिला ने मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद मीना से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। महिला की शिकायत पर सोमवार को सीतामऊ थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई देते हुए इसे झूठ और निराधार भी बता रहा है। बीजेपी नेता ने वीडियो में कहा कि यह जमीन विवाद का मामला है और भटकने के लिए झूठी शिकायत की गई है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी इसे झूठ करार देते हुए मामले के जांच की बात कही है। मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सोमवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और जनपद सदस्य प्रतिनिधि भगवती लाल सुरावत के खिलाफ छेड...