मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- कुढनी। फकुली थाने के फकुली गांव में रविवार की दोपहर संतोष राय की पत्नी चुन्नी देवी (30) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव बाथरूम की खिड़की में फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। चुन्नी की मायके गोआ भगवानपुर से पहुंचे पिता अनूप राय सहित अन्य परिजनों की मौजूदगी पुलिस ने शव को बाथरूम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। मायकेवालों ने ससुरालवाले पर चुन्नी की हत्या का आरोप लगाया है। अनूप राय ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले चुन्नी मायके से ससुराल आयी थी। इधर, थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि चुन्नी के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...