नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Rohit Arya Encounter: मुंबई के पवई इलाके में स्टूडियो के अंदर बंधक बनाए गए 17 बच्चों और दो आदमियों को मुक्त करा लिया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस गोलीबारी में घायल हुए आरोपी ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। बच्चों को बंधक बनाने के आरोपी की पहचान 50 वर्षीय रोहित आर्य के रूप में हुई। सीनियर अधिकारी ने बताया कि आर्य पर पुलिस ने उस समय गोली चलाई जब वह एयर गन से बच्चों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि बाद में अस्पताल में आर्य की मौत हो गई। यह भी पढ़ें- कौन था यूट्यूबर रोहित आर्य, पुलिस की गोली से ऐसे ढेर हुआ 19 को बंधक बनाने वाला डिप्टी कमीश्नर दत्ता नलावडे ने बताया, 'दोपहर करीब डेढ़ बजे पवई पुलिस थाने को सूचना मिली कि महावीर क्लासिक बिल्डिंग में एक व्यक्ति ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया है।...