प्रयागराज, मार्च 7 -- प्रयागराज। शहर के वन स्टॉप सेंटर से एक किशोरी लापता हो गई। वह तीन-चार दिन से सेंटर में काउंसिलिंग के लिए रखी गई थी। बाथरूम का रोशनदान फांदकर किशोरी के भागने की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई। सेंटर के कोआर्डिनेटर नीमिषा यादव की सूचना पर शाहगंज थाने की पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है। प्रयागराज जंक्शन पर चाइल्ड लाइन को पांच-छह दिन पहले एक किशोरी लावारिस हाल में मिली थी। काफी पूछताछ के बाद भी किशोरी अपना नाम-पता नहीं बता रही थी। इससे किशोरी को काउंसिलिंग के लिए तीन-चार दिन पहले वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। यहां आवासित किशोरी से सेंटर की काउंसिलिंग टीम व कोआर्डिनेटर नीमिषा यादव ने भी पूछताछ की, लेकिन वह अपना नाम-पता बताने को तैयार नहीं हुई। सिर्फ उसके बिहार प्रांत से ताल्लुक होने की जानका...