लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- बाथम वैश्य महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया है। सुनील गुप्ता का कहना है कि नव निर्वाचित अध्यक्ष ने बिना शपथ ग्रहण किए समाज में कुछ लोगों की संवैधानिक तरीके से नियुक्ति की और इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है। यह प्रक्रिया सोसाइटी एक्ट और संविधान के विपरीत है, जिससे समाज में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इस तथ्य की जानकारी मिली। नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा की गई यह नियुक्ति गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि सभी नियुक्तियों को रद्द समझा जाए। उन्होंने समाज के लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है। सुनील गुप्ता का कहना है कि जब तक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण नहीं होता तब तक वह कार्यवाहक अध्य...