नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- कांग्रेस पार्टी बीते लंबे समय से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी करते हुए चुनाव जीतने का आरोप लगाती आ रही है और इसके साथ ही वह देश में बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग भी कर रही है। इसी बीच शनिवार को पार्टी के एक पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया पर तेलंगाना में हुए पंचायत चुनावों के परिणामों की जानकारी देते हुए कांग्रेस को मिली सफलता की जानकारी दी और एकबार फिर भाजपा पर ईवीएम के जरिए हेरफेर करने का आरोप लगाया और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की अपनी पुरानी मांग को दोहराया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तेलंगाना के 100 लोगों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर बिहार चुनावों में उपयोग की गई EVM के माइक्रोकंट्रोलर की फोरेंसिक जांच कराने का अनुरोध किया है। कांग्रेस सांसद ने इस अभियान को देशव्यापी अभियान बनाने की मा...