नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Premanand Maharaj Latest Pravachan: आपने अपने पास ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो बात-बात पर कसम खाने लगते हैं। कुछ लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि लोग उनकी बातों पर भरोसा करें। वहीं कुछ लोगों की आदत में ये शुमार होता है। वहीं कई लोग सोचते हैं कि आखिर जो लोग कसम खाते हैं और वो गलत होती है तो बाद में उनका क्या होता होगा? एक शख्स ने कुछ ऐसा ही सवाल हाल ही में प्रेमानंद महाराज से किया। इस पर उन्होंने बड़े ही बारीकी से समझाया कि आखिर इसका क्या मतलब है और किसी को ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए?प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा है कि जल्दी-जल्दी कसम नहीं खानी चाहिए। जो कसम खाते हैं और फिर तोड़ देते हैं। संकल्प लेते हैं और छोड़ देते हैं, उनके पुण्य नष्ट हो जाते हैं। हृदय गलेगा, अवनति होगी, उ...