मैनपुरी, अप्रैल 6 -- बात न करने पर युवक ने विवाहिता के फोटो वायरल कर दिए। विरोध करने पर विवाहिता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। करहल पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। लेकिन वह भाग निकला। आरोपी की तलाश की जा रही हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम नानमई निवासी लता पत्नी सोनू ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह तीन बच्चों की मां है। इटावा के सैफई थाना क्षेत्र का निवासी युवक उसे आए दिन परेशान करता है। आरोपी जबरन बात करने का दबाव बनाता है। बात न करने पर उसके फोटो वायरल कर देता है। जिससे उसका वैवाहिक जीवन संकट में पड़ गया है। आरोपी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसकी शिकायत सैफई पुलिस से भी की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। करहल पुलिस ने शिकायत पर आरोपी जय स...