गाजियाबाद, जून 22 -- 7 जून की शाम जब अंकुर नाम का युवक अपने दोस्त के साथ था तो उसे नहीं पता था कि ये उसकी जिंदगी की आखिरी शाम है। अंकुर इस बात से भी अंजान था कि जब वो अपने दोस्त को घर छोड़कर वापस आ रहा था, तो उसका पीछा किया जा रहा था। लेकिन अंकुर को एक बात पता थी, और बात एक धमकी थी जो उसकी एक दोस्त के रिश्तेदार ने दी थी। रिश्तेदार ने कहा था कि उस लड़की से दूर रहो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। अंकुर पर इस धमकी का असर नहीं हुआ। अंकुर उस लड़की से मिलता रहा और वो शाम उसकी आखिरी शाम बन गई। जब लड़की के रिश्तेदार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंकुर को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने अंकुर को मारने के लिए पहले रास्ते में इंताजर किया। जब उसकी स्कूटी करीब आई तो कार से उसका रास्ता रोका और उसे कार में भरकर उठा ले गए। और अंकुर की स्कूटी को आरोपियों ने वही...