नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाराबंकी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर जिले को हजारों करोड़ की सौगात दी। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रशासनिक कौशल का ज़िक्र किया। उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के निजाम पाकिस्तान के साथ जाना चाहते थे। हैदराबाद के निजाम को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा था कि बातों से मानों नहीं तो और भी तरीके हैं। इसके बाद चार दिन में निजाम की सरकार झुक गई थी। कहा कि उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया था कि जो लोग बातों से नहीं मानते, उनके लिए राष्ट्रहित में दूसरे तरीके भी अपनाए जा सकते हैं। सीएम योगी ने हैदराबाद के निजाम के विलय के प्रसंग का उल्लेख किया। इसे सरदार पटेल ने अपनी कुशल कूटनीति और...