हाथरस, मई 6 -- - थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ित के खाते में वापस कराई ठगी की रकम हाथरस। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ित के खाते में उससे ठगे गए 1,92,200 रुपए वापस कराए। 30 अप्रैल 2025 को केशव दुबे पुत्र शिव कुमार दुबे निवासी अर्जुनपुर ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्वारा क्रेडिट कार्ड कम्पनी का लोन प्रीक्लोज करने के लिये मेल किया, जिसके बाद उसके पास फोन आया और उसको बातों में फंसाकर 1,92,200 रुपए यूपीआई के माध्यम से बैंक खाते में डलवा लिये गये। शिकायत के आधार पर थाना साइबर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइ...