गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट इलाके में ऑटो से उतरी महिला को बातों में उलझाकर गहने के जेवर लेकर फरार उचक्कों को कैंट पुलिस ने दबोच लिया। बुधवार को आरोपितों के पास से पुलिस ने महिला के कान का टप्स और गले का लाकेट बरामद कर लिया। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पुलिस ने महिला को उसके सामान बरामद होने की जानकारी दी तो उसने पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। बोली कि उसे उम्मीद नहीं थी कि आरोपित पकड़े जाएंगे और उसका सामान मिल जाएगा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान शास्त्री चौक निवासी विक्रम व राजघाट के लालडिग्गी निवासी शनि उर्फ मंगरू के रूप में हुई। कैंट इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बेलवा पांडेय गांव निवासी रेश्मा देवी के साथ घटना हुई थी। उन्होंने केस ...