मुंगेर, नवम्बर 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार की शाम मुख्य बाजार में एक दुकान से ग्राहकों को बातों में उलझाकर एक उचक्का गल्ला में रखा नकद दस हजार रुपया उड़ा लिया और फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खास बाजार स्थित पवन चौरसिया के इलेक्ट्रानिक दुकान में एक लड़का एलईडी बल्ब खरीदने के बहाने आया और खरीदारी के दौरान उसने दुकानदार से पांच सौ रुपए का खुल्ला मांगा। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि खुल्ला देने और एलइडी की बात करने के दौरान, दोनों युवकों ने उन्हें चालाकी से बातों में उलझाया। इसी दौरान मौका पाकर उनमें से एक युवक ने काउंटर पर रखा करीब दस हजार रुपए की नकद चुरा लिया। पैसे लेकर युवक तुरंत दुकान से भाग निकला। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उचक्का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार था। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और थाने में एक आ...