नई दिल्ली, मई 11 -- चार दिनों तक चले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही युद्धविराम की घोषणा कर दी गई हो, लेकिन पाकिस्तान की ओर से कुछ ही घंटों में इस समझौते का उल्लंघन कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीजफायर की घोषणा के महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की गई। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के लिए सेना को पूरी छूट दी गई है। इससे पहले, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया था। जवाब में पाकिस्तान की सेना ने भी कुछ हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने प्रभावी रूप से नाकाम किया। चार दिन चले इस संघर्ष के बाद अमेरिका की मध्यस्थता से दोनों देशों के बीच युद्धविराम लागू हुआ। हालांकि, पाकिस्तान का...