कोडरमा, सितम्बर 25 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उरवां फार्म में डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति उरवां कोडरमा व हजारीबाग का अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना 12 वें दिन बुधवार को सीओ व डीवीसी के पदाधिकारी से सफल वार्ता के बाद समाप्त हो गया। सीओ अशोक कुमार भारती द्वारा बताया गया कि कागजी काम कुछ हो गया है और बाकी में तेजी लाने का काम करेंगे। बारिश समाप्त होने के बाद एनएच से जलाशय तक जाने वाले रास्ते को बनाया जाएगा। साथ हीं जिस स्कूलों में डिजिटल बोर्ड लाइब्रेरी का काम है जो तत्काल काम हो सकता है, उसे दस दिन के अंदर कार्य पूर्ण किया। इन आश्वासनों के बाद धरना प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित किया गया है। बता दें कि अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया था। मांगों ...