सोनभद्र, जुलाई 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। मध्य प्रदेश में बाण सागर बांध के आठ फाटक खोलकर मंगलवार को भी पानी निकासी जारी रहा। सोमवार से बांध के आठ गेट खोलकर करीब 3331 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से भारी मात्रा में सोन नदी में पानी छोड़े जाने तथा लगातार हो रही बारिश की वजह से सोन नदी के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। नदी के आस-पास के रिहायशी इलाकों में रह रहे लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी सोन नदी का जलस्तर खतरा बिंदु से काफी नीचे है। वहीं दूसरी तरफ बारिश से अन्य जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बाण सागर बांध परियोजना के अधिकारियों के मुताबिक लगातार हो रही बारिश की वजह से बांध का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस वजह से बीते तीन दिन से बांध के गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। सोमवार से बांध स...