दरभंगा, अप्रैल 6 -- मनीगाछी। प्रखंड के भंडारिसम मकरंदा स्थित सद्धि पीठ बाणेश्वरी भगवती स्थान में छह व सात अप्रैल को होने वाले दो दिवसीय बाणेश्वरी महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण शनिवार को जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार ने किया। इस दौरान बाणेश्वरी न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा व सचिव संजीव कुमार झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जिला संस्कृति विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार शाम 5.30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का समापन रात आठ बजे होगा। उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा, जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव, विधान पार्षद सह कांग्रेस क...