मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़पेली गांव बाणसागर नहर में शनिवार साथियों संग स्नान करने गया बालक पानी के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों ने खोजबीन कर पांच घंटे बाद दो किमी दूर शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी प्रेम कोल का सात वर्षीय पुत्र दीपक दोपहर अपने साथियों के संग बाणसागर नहर में स्नान करने गया था। नहाते समय दीपक पानी की तेज धारा में बह गया। साथियों ने तत्काल घटना की सूचना दीपक के घरवालों को दी। मौके परिजन और गांव के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर लापता बालक की तलाश शुरु कराई। पुलिस ने सिंचाई विभाग को सूचना देकर नहर में पानी बंद कराया। लगभग पांच घंटे तलाश के बाद दो किमी दूर गजरिया पुल के पास बालक...