सासाराम, जून 24 -- डेहरी, एक संवाददाता। इंद्रपुरी बराज पर बाणसागर व रिंहद से पर्याप्त मात्रा में पानी आ सके इसके लिए जल संसाधन विभाग ने अपने दो अधिकारियों को वाणसागर व रिंहद में प्रतिनियुक्त किया है। बताया जाता है कि खरीफ मौसम में प्रतिवर्ष बाणसागर और रिहंद द्वारा इंद्रपुरी बराज के लिए पानी छोड़ने में आनाकानी करता है। क्योंकि यहां से कोई अधिकारिक दबाव नहीं हो पाता है। ऐसे में नियमित पानी के छोड़ने को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर बाणसागर व रिहंद के लिए कनीय व सहायक अभियंता स्तर के दो पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है। ताकि ये दोनों अधिकारी दबाव देकर अधिक जलस्राव करा सकें। साथ हीं पल-पल की रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को दे सके। कार्यपालक अभियंता भारती रानी का कहना है कि बाराज से नहरों में जलापूर्ति की जा रही है। बाणसागर और रिहंद के अल...