जहानाबाद, अगस्त 25 -- तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों के कार्यो में तेजी लाएं जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय ने तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने योजनाओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने बैठक में स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि बिना वजह योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी व गुणवत्ता में समझौता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सबसे पहले पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की बिंदुबार समीक्षा की। डीएम ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में समय सीमा व गुणवत्ता दो ऐसे महत्वपूर्ण कारक हैं, जिनकी अनदेखी नहीं की जा...