बांदा, अगस्त 2 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में बारिश से बाणगंगा भी उफान पर है। कुरूहू गांव के रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है। रपटा क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में बहने का डर बना है। रपटा के ऊपर पानी बहने से कई गांवों का संपर्क टूटने के साथ जनपद चित्रकूट आवागमन भी प्रभावित है। ब्लॉक नरैनी की ग्राम पंचायत कुरूहु के मुख्य मार्ग पर गांव के बाहर रपटा बना है, जोकि बाणगंगा पर है। रपटे से कुरूह, राजाडाडी, मवासीपुरवा, खंभरियां सहित चित्रकूट का प्रवेश मार्ग भी यहीं से लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह रपटा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। बाणगंगा उफनाने से पानी रपटा के ऊपर से बह रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता। पानी का बहाव बहुत तेज है। भाजपा मंडल महामंत्री कुलदीप त्रिपाठी, राजू त्रिपाठी, संदीप कुमार आदि ने रपटे को नए सिरे से ...