बगहा, अक्टूबर 30 -- बगहा, हसं। बाढ़ व कटाव से जूझते वाल्मीकिनगर में मतदाताओ का मिजाज भी चढ़ते-उतरते पानी के जैसा नजर आ रहा है। तीन आरडी से गोल चौक की तरफ जाने वाले संकरे पुल के सहारे कट रही जिंदगी के बीच चुनाव का शोर जोर पकड़ता जा रहा है। आलम यह है कि कहीं बाहरी का नारा सुनाई देर रहा है तो कहीं वोट बैंक की दुहाई। किसी उम्मीदवार को वाल्मीकिनगर विधानसभा में आदिवसियों के नए वोट जुड़ने की उम्मीद है तो वोटो के बिखराव ने किसी की नींद उड़ा रखी है। इन सबके बीच वाल्मीकिनगर के वोटों का गणित उलझा हुआ सा दिख रहा है। वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र की महुअवा कटहरवा पंचायत का कटहरवा चौक स्थित होटल। इस होटल का दही व कलाकंद मशहूर है। हल्का बूंदा-बादी के बीच होटल में बैठ कर दही व कलाकंद खा रहे धुरई महतो से चुनाव की चर्चा शुरू हुयी तो कई लोग वहां जमा हो गये। धुरई ...