पीलीभीत, मई 14 -- शारदा और नेपाल की नदी की बाढ विभीषिका से बचाने के लिए काम तो किया जा रहा है लेकिन इसमें ठेकेदार की मनमानी बनी हुई है। काम के नाम पर खानापूर्ति की जा रही। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समय से गुणवत्ता के साथ काम पूरा कराने की मांग की है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव रमनगरा, नगरिया खुर्द में हर साल शारदा और नेपाल की नदियों से बाढ़ और कटान की समस्या बन जाती है। ऐसे में लोगों को काफी नुकसान होता है। बाढ़ से बचाव के लिए इस बार भी काम को शुरु किया गया है।काम की शुरुआत होते ही ग्रामीणों की ओर से इसमें लापरवाही का आरोप लगना शुरु हो गया था। ग्रामीणों का आरोप हैकि मानसून सिर पर आ गया है। अभी तक बचाव कार्य पूरा नहीं हो सका है। ठेकेदार की ओर से मनमानी की जा रही है। काम को लेकर मंगलवार को फिर से तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्...