पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पूरनपुर। बाढ प्रभावित गांव खरकिया बरगदिया, राहुलनगर आदि गांवों में पशुपालन विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों को बाढ के दौरान होने वाली बीमारी के प्रति जागरुक किया गया। ग्रामीणों को बीमारी और उससे बचाव के तरीकों को बताकर दवा का वितरण भी किया गया। टीम में शामिल चिकित्सक की ओर से अपना नंबर भी दिया गया ताकि ग्रामीण पशुओं में बीमारी होने पर बात कर दवा की जानकारी कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...