बिजनौर, जून 12 -- जलीलपुर। गंगा खादर क्षेत्र के गांव मीरपुर सीकरी में बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा चौपाल लगाकर बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों की समस्या सुनी जानी थी, किन्हीं कारणों से जिलाधिकारी नहीं पहुंच पाई , उपजिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त गांव के प्राइमरी विद्यालय मीरपुर सिकरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी ग्रामीण सर्वजीत सिंह, महेंद्र सिंह शेर सिंह गुरदेव सिंह, मक्खन सिंह ,पंजाब सिंह आदि ने क्षेत्र की समस्या को अवगत कराते हुए सबसे बड़ी समस्या बढ़ के पानी से बनी रहती है। पिछले कई वर्षों से किसानों की लगातार फसले बर्बाद होने से किसान बर्बाद होने की कगार पर है । किसान खेती छोड़ छोड़कर बाहर जाकर मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं । किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए तटबंध बनाए जाने से क्षेत्र किसानों को लाभ मिलेगा और किसने की फसल बर्ब...