कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। गंगा, महानंदा, कोशी और बरांदी नदियों के जलस्तर बढ़ने से अब तक 6 प्रखंड (अमदाबाद, बरारी, कुरसेला, मनिहारी, मनसाही, सामेली) और 4 नगर निकाय आंशिक रूप से प्रभावित हैं। 57 पंचायतों के 490 गांवों में पानी घुस गया है, जिससे कुल 6,14,372 की आबादी बुरी तरह प्रभावित है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,36,741 परिवार प्रभावित हो चुके हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी है और पशुधन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बचाव कार्य में 49 सरकारी मोटरबोट और 12 निजी नावें लगी हैं। राहत व्यवस्था जिले में 110 सामुदायिक रसोई सक्रिय हैं, जहां बुधवार को 1,10,479 लोगों ने भोजन किया। अब तक 29,751 पॉलिथीन शीट बांटी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 49 स्वास्थ्य केंद्र संचालित...