कटिहार, अक्टूबर 7 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलोन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के वार्ड चार पीपल टोला गोसाईंकोल गांव में महानंदा नदी में कटाव हो रहा है। प्रशासन एवं बाढ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी अब भी बेखबर है। इसकी सूचना देने के बाद भी कटाव की स्थिति का जायजा नहीं लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी, अतरवा शर्मा, शैबु शर्मा का घर नदी में विलीन हो गया है। सोमवार को महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ तेजी से कटाव हो रहा है। अब तक दर्जनों लोगों का आवासीय घर नदी में विलीन हो रहा है। वहां कटाव रोधक कुछ कार्य नहीं होने से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, जुनेद अशरफी ने बताया की यहां कटाव रोधक कार्य नहीं होने से नदी कटाव तेजी से हो रहा है। अब तक आधा दर्जन परिवार का घर नदी में विलीन हो गया है। ...