कटिहार, सितम्बर 17 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। तटबंध के अंदर अवस्थित ग्रामदेवती एवं गजहर गांव बाढ़ पानी से चारों तरफ से घिर चुका है। आवागमन विहीन दोनों गांवों के लिए नाव ही एकमात्र साधन बचा हुआ है। क्षमता से अधिक नाव में सवार होकर लोग आवागमन करने को विवश हो गए हैं। छोटा सा सरकारी नाव के संचालन से आक्रोश देखा गया। ग्रामीण कैलाश सिंह, जुलूम सिंह, प्रमोद सिंह, हारून सिंह, सविता देवी, कुंती देवी आदि दर्जनों ने बताया कि दूसरी बार महानंदा नदी का बाढ़ पानी घर छोड़ने को विवश कर दिया है। दोनों गांव का आवागमन सड़क पर 5 फीट पानी बह रहा है। सरकारी नाव छोटा होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से दो बड़ी नाव बढ़ाने की मांग की है। फोटो कैप्शन। कटिहार- 11...