कटिहार, सितम्बर 16 -- घरों व स्कूलों में घुसा पानी कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का कहर एक बार फिर गहराने लगा है। लगातार बढ़ते पानी से हालात भयावह हो गए हैं। सोमवार की शाम एनएच 31 कोसी सड़क पुल के पास नदी का जलस्तर 31.10 सेमी पर पहुंच गया है। जो खतरा निशान से एक मीटर से अधिक उपर है। पत्थर टोला, खेरिया मंडल टोला, बाघमारा, पंचखुंटी, मेहर टोला और कोशकीपुर गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें पूरी तरह डूब चुकी है। सड़क डूबने से इन गांवों का संपर्क टूट गया है और लोग मजबूरी में नाव के सहारे आवाजाही कर रहे हैं। बाढ़ का पानी अब गांवों के भीतर फिर से घुस गया है। दर्जनों घर जलमग्न हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जबकि आधा दर्जन सरकारी स्कूलों में भी बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित हो गया...