कटिहार, सितम्बर 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि उतार चढ़ाव के बाद मंगलवार की दोपहर बाद से कोसी नदी की रफ्तार टूटी और जलस्तर में मामूली गिरावट आई है, लेकिन निचले इलाकों के लोगों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कई गांवों में अब भी बाढ़ का पानी पसरा हुआ है। दर्जनों घर जलमग्न हैं और लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। बाढ़ का पानी सड़कों पर फैल जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित है। ग्रामीण नाव के सहारे ही इधर-उधर आ-जा पा रहे हैं। आधा दर्जन स्कूलों में पानी घुस जाने से पठन-पाठन प्रभावित है और बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। पशुओं के लिए चारे की किल्लत और पीने के पानी की समस्या लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जलस्तर में उतार चढाव के कारण बाढ़ प्रभावित गांवों में दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...